Saturday 5 August 2017

चाकसू पुलिस ने बालिकाओं से बंधवाया रक्षासूत्र, सुरक्षा का दिया वचन

चाकसू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं से रक्षासूत्र बंधवाते पुलिसकर्मी। 
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। यहां रक्षाबंधन से पहले शनिवार को पुलिस अफसर-सिपाही स्कूल पहुंचे। पुलिस ने बालिकाओं से रक्षासूत्र बंधवाकर सुरक्षा का वचन दिया। चाकसू थाना सबइंस्पेक्टर अयूब खान, पुलिस कॉस्टेबल राजेन्द्र सिंह, विजेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, बहादुर सिंह प्रेमराज, महिला कॉस्टेबल विमला मीना ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकसू की बालिकाओं से राखियां बंधवाई।
    कहा कि वे पुलिस को अपना भाई समझे। किसी प्रकार की असुरक्षा का अहसास हो तो तुरंत हमें बताएं। कहा कि पुलिस आमजन में विश्वास के साथ महिला सुरक्षा के लिए सदैव तैयार है। मन में ख़ौफ नहीं रखें, किसी भी संकट में बालिकाएं हमें फोन कर सकती हैं। इस मौके पर पुलिस विभाग की ओर से जारी बधाई सन्देश मय पुलिस सहायता नंबर के विजिटिंग कार्ड बालिकाओं में बांटे गए।
    बालिकाओं ने पुलिस कर्मियों को तिलक लगाकर राखियां बांधी और मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ ने भी सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment