Thursday, 31 August 2017

जलझुलनी महोत्सव व बक़रीद पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों से सद‌्भाव की अपील

जलझुलनी महोत्सव व बक़रीद पर्व को लेकर CLG सदस्यों से सद‌्भाव की अपील, सीआई आरपी विश्नोई ने ली बैठक
............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू | पुलिस थाना परिसर में गुरुवार शाम को थानाधिकारी आरपी विश्नोई की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलझुलनी एकादशी महोत्सव एवं बकरीद त्योहार को सद‌्भाव माहौल में मनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
      थानाधिकारी विश्नोई के अनुसार तैयारियों एवं रूट के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ दोनों त्योहार हर साल की तरह इस साल भी आपसी सद‌्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। साफ सफाई एवं बिजली-पानी, सड़क पेचिंग संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, शहर चीफ काजी मोहम्मद याकूब नागौरी, पार्षद मेहराज खान, राधाकृष्ण शर्मा (दयापुरा) सहित शांति एवं सद‌्भावना समिति सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment