Tuesday 20 June 2017

योग के बिना जीवन अधूरा : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

चाकसू में हर उम्र के लोगों ने किया योगासन, 
पंचायत स्तर पर भी हुए योग कार्यक्रम चाकसू में योगाभ्यास करते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, अन्य। 

.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू (जयपुर)। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि योग क्रिया के बिना मनुष्य में रोग, तनाव व दुःख मुक्त जीवन संभव नहीं है, योग से सभी रोगों को कंट्रोल व क्योर किया जा सकता है...
     बुधवार को चाकसू गणगौरी मैदान राजकीय बॉयज स्कूल ग्राउंड में सामूहिक रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह प्रशासनिक अधिकारी, पालिका इओ, सरपंच संघ अध्यक्ष बद्रीनारायण जाट सहित कई जनप्रतिनिधि, बच्चे युवा, बूढ़े, महिला व पुरुषों ने योगासन किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग के कार्यक्रम हुए। जिसमें योगाभ्यास कार्यक्रम निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार एक घण्टे मुख्य सत्र में प्रार्थना करने के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि व घुटना संचालन किया। इसके बाद योगाभ्यास मे खड़े होकर ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन। बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्धउष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमण्डुकासन, वक्रासन करने के बाद उदर के बल लेटन वाले मकरासन, भुजंगासन व शलभासन। पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन एवं शवासन का अभ्यास किया। इसके बाद सभी ने कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, शीतली व भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान के बाद योग करने का संकल्प लिया। शांति पाठ के साथ योगसत्र का समापन हुआ।
     वहीं सरकारी कार्यालय, संस्थानों व स्कूल-कॉलेजों में भी सामूहिक योग प्रदर्शन के अतिरिक्त योग के लाभ पर सेमिनार कार्यशालाएं, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 



No comments:

Post a Comment