
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। चाकसू पंस.क्षेत्र के ग्राम सेवक अपनी 11सूत्री मांगों को लेकर सोमवार 5वें दिन भी कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल रहे। इसके समर्थन में पंचायत विकास अधिकारी व प्रसार अधिकारी भी हड़ताल में शामिल हुए और मुख्यालय पर सामूहिक धरना दिया।
विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी व ग्राम सेवकों का कहना है कि सरकार ने उनकी लंबित मांगों पर अभी तक कोई अमल नही किया। ऐसे में ग्राम सेवक मजबूर होकर प्रदेश नेतृत्व में कलमबंद हड़ताल पर है, जिससे गावो की सरकार के सभी कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुके है। जिसमे पट्टा अभियान सहित कई योजना की क्रियान्विति पर असर दिखाई दे रहा है। ऐसे में आमजन अपने काम को लेकर परेशान नजर आ रहा है। इस दौरान ग्राम सेवक उपशाखा अध्यक्ष गिर्राज जाट, मदनमोहन शर्मा, रामनिवास मुदगल, गोविंद गौड़, रोहिताश्व यादव, रामफूल सैनी....... वहीं पंचायत विभाग से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment