Saturday 17 June 2017

निजी विद्यालय की तुलना में सरकारी विद्यालय आगे बढे़ : भूणाराम गुर्जर

चाकसू में शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
चाकसू कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर समापन पर शिक्षकों को सम्बोधित करते जिपस भूणाराम गुर्जर एवं मंच।
........... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। शीतलामाता स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए एक माह से चल रहे शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
      प्रशिक्षण के समापन पर बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर ने सं‍बोधित करते हुए शिक्षकों से कहा कि आपने आवासीय प्रशिक्षण शिविर जो प्राप्त किया उसे सकारात्मक तरीके से अपने विद्यालयों का विकास करेंं। ताकि निजी विद्यालय की तुलना में सरकारी विद्यालय आगे बढे़। उन्होंने कहा कि राष्ट्र समाज की प्रगति में शिक्षक की महती भूमिका है।
      अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेशचंद शर्मा ने बताया कि संकुल में 150 संभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन अवसर पर बीईईओ महेश शर्मा, भाजपा विस.विस्तारक दीपराम घूमना, कोटखावदा भाजपा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष बद्रीनारायण जाट, भाजयुमों देहात अध्यक्ष मुकेश गोरली सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
आश्रम में बुज़ुर्ग लोगों की कुशलक्षेम जानी, 
फल वितरित किए-
शीतलामाता स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर ने बुज़ुर्ग लोगों की कुशलक्षेम जानी। इस मौके पर बीजेपी विस.विस्तारक दीपराम घूमना, वरिष्ठ नेता कजोड़ चौधरी, कोथून सरपंच बद्रीनारायण जाट, भाजयुमों देहात अध्यक्ष मुकेश गोरली ने आश्रम में बुजुर्ग लोगों को फल वितरित कर उनसे आशीर्वाद लिया।
शीतलामाता वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल वितरित करते बीजेपी नेता एवं बीईईओ, एड़ी. बीईईओ।

No comments:

Post a Comment