Monday 12 June 2017

चाकसू मेघना विद्यापीठ शिक्षा समिति ने प्रतिभाशाली बालकों को किया सम्मानित, विद्यालय का रहा शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम

मेघना विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभाएं एवं उप निदेशक, संस्था प्रधान समेत स्टाफ उपस्थित। 
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। क्षेत्र के दुब्बे की बाढ स्थित श्री रामजानकी धाम शिक्षा समिति द्वारा संचालित 'मेघना विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय' में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
       संस्था प्रधान कमल किशोर कुमावत के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं का विद्यालय परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कुल 48 बालकों में से 36 बालक प्रथम व 12 बालक द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। चार छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सर्वाधिक प्रतिष्ठित गार्गी पुरस्कार लेने मे स्थान बनाया है। विद्यापीठ के छात्र राकेश चौधरी ने 85.17 प्रतिशत अंक, अनिता चौधरी ने 85 प्रतिशत अंक, गिर्राज शर्मा ने 83.83 प्रतिशत अंक व छोटा यादव ने 79.50 प्रतिशत अंक, रवि चौधरी (भदाला) ने 79.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, गांव-परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
       विद्यापीठ समिति के उप निदेशक रमेशचन्द चौधरी ने शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय के शिक्षकों को उनके लगातार परिश्रम, लगन व शाला के प्रति समर्पण पर धन्यवाद दिया, वहीं बालकों को अच्छे परीणाम लाने पर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।        सभी प्रतिभाओं को तिलक लगा, माला पहनाकर मीठा मुंह करवाया गया।

No comments:

Post a Comment