Monday 7 May 2018

जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन चाकसू पहुंचे

ग्राम पंचायत खेडारानीवास में 'न्याय आपके द्वार' कैम्प की प्रगति रिपोर्ट ली, दिखे सन्तुष्ट
जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ग्राम खेडारानीवास 'न्याय आपके द्वार' में जनसुनवाई करते, साथ में SDM रणजीत सिंह गौदारा। 
..............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन सोमवार को ग्राम खेडारानीवास में पहुंचे| यहां ग्राम पंचायत मुख्यालय खेडारानीवास अटल सेवा केंद्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत 'न्याय आपके द्वार कैम्प' की एसडीएम रणजीत सिंह गौदारा से प्रगति रिपोर्ट ली| न्याय आपके द्वार में जनता को मिल रही राहत से कलक्टर सिद्धार्थ महाजन पूर्ण सन्तुष्ट दिखे| कलक्टर महाजन ने सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग की योजनाओं पर जोर दिया| ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए| एसडीएम रणजीत सिंह गौदारा ने बताया कि न्याय आपके द्वार कैम्प में कुल 115 प्रकरणों का निस्तारण किया गया| कोटखावदा तहसीलदार कार्तिकेय मीणा, बीडीओ नारायण सिंह, अन्य विभागों के कार्मिक मौजूद रहे|ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते DM सिद्धार्थ महाजन, अन्य अधिकारी।

No comments:

Post a Comment