Wednesday 16 May 2018

अस्पताल में नई डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 10 लाख की घोषणा

चाकसू में तीन जीएसएस का किया शिलान्यास 
बिजली ट्रिपिंग एवं कम वोल्टेज से मिलेगी राहत : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा
चाकसू|राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चाकसू सेटेलाइट चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम में सम्बोधित करते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा मंचासीन अतिथि। 
...............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चाकसू सेटेलाइट चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम किया| कार्यक्रम को मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने संबोधित किया। उन्होंने डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया| बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकों की टीम की सराहना की|
      इस दौरान विधायक बैरवा ने राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की| कार्यक्रम में चिकित्सालय मुख्य प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने डेंगू से बचाव के उपाय बताएं| चिकित्सालय के डॉ. ऋतु मीणा, डॉ. मधुसूदन सिंह, डॉ. सतीश सेहरा, डॉ. शंकरलाल प्रजापति अन्य चिकित्सक एवं जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, सरदार सुरेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन सुलोचना देवी, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, जगदीश खींची सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे|
      वही दूसरी ओर चाकसू कस्बे में बनने वाले बिजली के तीन जीएसएस का शिलान्यास किया| इन तीन ग्रिडों के निर्माण में 7,55 करोड़ की लागत आएगी| इनका निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा| विधायक बैरवा ने कहा कि क्षेत्र में आने वाले दिनों में बिजली के ट्रिपिंग एवं कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी| विधायक बैरवा ने बुधवार को उपखण्ड़ कार्यालय में चल रहे 'न्याय आपके द्वार' शिविर का भी अवलोकन किया।

No comments:

Post a Comment