कोटखावदा में नवीन वेदी शुद्धि जिनबिम्ब महोत्सव में की शिरकत
जैन मुनि विश्रान्त सागर महाराज से आशीर्वाद लेते सांसद रामचरण बोहरा, अन्य जैन बन्धु।
..........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कोटखावदा में चल रहे नवीन वेदी शुद्धि जिनबिम्ब महोत्सव में शनिवार को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने शिरकत की|
इस अवसर पर सांसद ने जैन मुनि विश्रान्त सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया व मंदिर में भगवान आदिनाथ के दर्शन भी किए| इस मौके पर जैन युवा महासभा प्रदेश महामन्त्री विनोद जैन, समाजसेवी चेतन जैन निमोड़िया सहित समाज के लोग मौजूद रहे| वहीं सरपंच रामचंन्द्र चौधरी व ग्रामीणों ने निमोड़िया में सांसद का साफा व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। सांसद बोहरा ने अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापूगांव मन्दिर का भी दर्शन किया|
सांसद बोहरा ने कहा कि मेरा ऐसा तीर्थंकर स्थलों पर आने से मन प्रफुल्लित हो उठता है और एक नयी ऊर्जा मिलती है|

No comments:
Post a Comment