Saturday 5 May 2018

केवल झूठे वादों की सरकार रही भाजपा : वेदप्रकाश सोलंकी

कोटखावदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
कोटखावदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी। 
.................
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| कोटखावदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि भाजपा इन 4 सालों में पूरी तरह से विफल रही है| केवल लोगों को झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं कर पाई| जो भी सड़कों का जाल बिछा है, ये भी पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार की देन है जिसे भाजपा अपना विकास कह रही है। आज जनता पूरी तरह से इस भाजपा सरकार से त्रस्त है और आगामी नवम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देकर सत्ता परिवर्तन चाहती है| इसके लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अभी से विधानसभा चुनाव तैयारियों में जुट जाना चाहिए|
     सोलंकी ने कांग्रेस के द्वारा शक्ति ऐप्प के जुड़ाव बारे में कार्यकर्ता सक्रिय रहने पार्टी हित मे कार्य करने की बात कही| चाकसू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने भाजपा सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि कोटखावदा कस्बे की इस सरकार में उपेक्षा की गई है| कहा कि वर्तमान सरकार कोटखावदा पीएचसी को सीचएसी में क्रमोन्नत नहीं कर पाई| जिससें आमजन को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता हैं| ना क्षेत्र में अभी तक सरकारी महाविद्यालय की घोषणा हो पाई| जो भाजपा के चुनावी एजेंडे में शामिल था| यहां के सांसद, विधायक ने अपने चुनावी रण में जनता से इन वादों को पहली प्राथमिकता देने की बात की थी| जो आज धरातल पर नहीं आए|
      बैठक में कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीणा, वरिष्ठ कांग्रेसी सीताराम नेनिवाल, पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी वर्तमान सरकार पर जमकर प्रहार किया| इस दौरान बैठक में ब्लॉक महामंत्री सुरेश सैनी, एनएसयूआई के पूर्व सचिव नरेंद्र पूनिया, जगदीश बड़गुर्जर, पंस सदस्य भगवान सहाय शर्मा, मंडी सदस्य भगवान सहाय वर्मा, मुकेश शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, लक्ष्मी नारायण बड़गुर्जर, बाबूलाल महावर, पवन कुमार जैन, सावतराम सैनी, राजेन्द्र शर्मा, रहीश खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे|

No comments:

Post a Comment