चाकसू में विकास कार्यो का किया शिलान्यास 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बुधवार को चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में करोड़ो रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
शीतलामाता रोड़ व मन्दिर से गुदलिया ढाणी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास कर कहा कि उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी हैं। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में प्राथमिकता से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। बिजली की बात करें या पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा हर क्षेत्र में आमजन को सहूलियत दी गई हैं। कुछ बाकी काम जल्द पूरे होंगे। उन्होंने आगामी चुनावों में दोबारा भाजपा को बहुमत देने की अपील की।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, वाइस चेयरमैन सुलोचना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, स्थानीय पार्षद परमजीत सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि नागरिकगण मौजूद रहे।

चाकसू। शीतलामाता रोड़ व मन्दिर से गुदलिया ढाणी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास करते विधायक व अन्य।
..........■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बुधवार को चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में करोड़ो रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
शीतलामाता रोड़ व मन्दिर से गुदलिया ढाणी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास कर कहा कि उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी हैं। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में प्राथमिकता से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। बिजली की बात करें या पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा हर क्षेत्र में आमजन को सहूलियत दी गई हैं। कुछ बाकी काम जल्द पूरे होंगे। उन्होंने आगामी चुनावों में दोबारा भाजपा को बहुमत देने की अपील की।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, वाइस चेयरमैन सुलोचना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, स्थानीय पार्षद परमजीत सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि नागरिकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment