.........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू। यहां कोटखावदा रोड स्थित एक निजी गार्डन में शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कन्या भूण हत्या, लिंग परीक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित क्षय रोग (टीबी) पर विस्तार से अधिकारियों ने खुलकर चर्चा की।
आमजन को जागरुक करने के लिए योजनाओं से जुड़ी जानकारी के पोस्टर का विमोचन करते हुए योजनाएं व कानून की जानकारी दी। इस दौरान औषधि निरीक्षक अशोक मीणा, जिला टीबी अधिकारी विजय पाल सिंह जादौन, चाकसू सेटेलाइट अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋतुराज मीणा ने इस संदर्भ में कहा कि लिंग परीक्षण करना व कराना कानून अपराध है। लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को राज्य सरकार ढाई लाख रुपए देगी।
इस अपराध को रोकने में दवा विक्रेता एवं आमजन से सरकार का सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष रामकरण बूसर, महामन्त्री हेमन्त चंदू पारीक, बृजेश कुमार, ओमशंकर गोस्वामी, ईश्वरचंद मघनानी, तस्लीम खान, डालूराम मीना, गिर्राज शर्मा तथा कस्बे सहित कोटखावदा, कादेडा व शिवदासपुरा के दवा विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद रहे।

अतिथियों का स्वागत एवं उपस्थित दवा विक्रेता संघ सदस्य।
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू। यहां कोटखावदा रोड स्थित एक निजी गार्डन में शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कन्या भूण हत्या, लिंग परीक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित क्षय रोग (टीबी) पर विस्तार से अधिकारियों ने खुलकर चर्चा की।
आमजन को जागरुक करने के लिए योजनाओं से जुड़ी जानकारी के पोस्टर का विमोचन करते हुए योजनाएं व कानून की जानकारी दी। इस दौरान औषधि निरीक्षक अशोक मीणा, जिला टीबी अधिकारी विजय पाल सिंह जादौन, चाकसू सेटेलाइट अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋतुराज मीणा ने इस संदर्भ में कहा कि लिंग परीक्षण करना व कराना कानून अपराध है। लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को राज्य सरकार ढाई लाख रुपए देगी।
इस अपराध को रोकने में दवा विक्रेता एवं आमजन से सरकार का सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष रामकरण बूसर, महामन्त्री हेमन्त चंदू पारीक, बृजेश कुमार, ओमशंकर गोस्वामी, ईश्वरचंद मघनानी, तस्लीम खान, डालूराम मीना, गिर्राज शर्मा तथा कस्बे सहित कोटखावदा, कादेडा व शिवदासपुरा के दवा विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment