Wednesday 8 August 2018

गौतस्करी व आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती : सोलंकी

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी का चाकसू में स्वागत
चाकसू. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहनसिंह सोलंकी का कोटखावदा मोड़ पर स्वागत करते कार्यकर्ता।
...............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहनसिंह सोलंकी ने कहा कि वर्तमान समय में देश के समक्ष अनेक चुनौतियां है इनसे निपटने के लिए हिन्दू समाज को संगठित होना बहुत जरूरी है| यहां स्थानीय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटखावदा मोड़ पर राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी का साफा व मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया| सोलंकी बुधवार को निवाई में उदघोष अखण्ड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जाते समय कुछ देर चाकसू ठहरकर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ वर्तमान स्थिति पर चर्चा की|
     सोहनसिंह सोलंकी ने कहा कि गो-तस्करी, आतंकवाद, लव जेहाद, धर्मान्तरण आदि चुनौतियां दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए देश मे युवाओं को संगठित रहना होगा| उन्होंने राममंदिर के मुद्दे पर कहा कि सितम्बर के अंतिम सप्ताह तक सुप्रीम कोर्ट राममंदिर के प्रस्थ मार्ग पर अपना फैसला दे सकती है|
     इस अवसर पर बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत ने बताया कि विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिये देश को बजरंग दल से बहुत उम्मीदें हैं, इसलिये बजरंगियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है| आवश्यकता है युवाओं को देव भक्ति के साथ देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाये| इस मौके पर जिला संयोजक रामराज शर्मा, एससी आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने भी विचार प्रकट किए| दल में प्रखंड सह संयोजक जगदीश सैनी, विहिप सह मंत्री अक्षय शर्मा, उपाध्यक्ष भागचंद सैनी, मीडिया प्रभारी सुरेश यादव, महेश शर्मा मौजूद रहे|

No comments:

Post a Comment