Wednesday 15 August 2018

चाकसू में 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

कस्बे के गणगोरी मैदान में उपखंड स्तरीय समारोह
SDM बीएल सिनसिनवार ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी
चाकसू. गणगौरी मैदान में उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में SDM बीएल सिनसिनवार ध्वजारोहण बाद परेड सलामी लेते।
............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| कस्बा समेत उपखण्ड़ क्षेत्र में आजादी का पर्व 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास से मनाया गया| इस अवसर सभी सरकारी कार्यालयों एवं निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के साथ कई कार्यक्रम आयोजित हुए|
     चाकसू उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह गणगौरी मैदान में आयोजित किया। जहां उपखंड बीएल सिनसिनवार ने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली| इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग देशभक्ति से ओतप्रोत लोकनृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं प्रतिभा सम्मान, सामूहिक व्यायाम, रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित किया। कार्यक्रम में एसडीएम बीएल सिनसिनवार ने सभी 18 वर्ष से ऊपर मतदाताओं को शपथ दिलाकर मतदान के प्रति जागरूक करके सहभगिता निभाने की अपील की|
      इस अवसर पर पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, वाइस चेयरमैन सुलोचना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी महिमा डागी, तहसीलदार अनिल चौधरी, कोटखावदा तहसीलदार कार्तिकेय मीणा, एसएचओ राजेश विद्यार्थी, पंस.प्रधान पिंकी मीना, बीडीओ कन्हैयालाल वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, छात्र-छात्राए समेत स्थानीय पत्रकार बड़ी संख्या में गणमान्य व आमजन मौजूद रहे|
     इधर, उपखंड कार्यालय पर एसडीएम बीएल सिनसिनवार ने सुबह 7.30 ध्वजारोहण किया| इसी प्रकार नगरपालिका कार्यालय में पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, तहसील भवन पर तहसीलदार अनिल चौधरी, पंस.कार्यालय में प्रधान पिंकी मीना, चाकसू पुलिस थाना कार्यालय में सीआई राजेश विद्यार्थी, कोटखावदा तहसील कार्यालय पर तहसीलदार कार्तिकेय मीणा ने ध्वज फहराया। 
मतदान के लिए शपथ लेते अधिकारी व अन्य

No comments:

Post a Comment