■ अटलजी के जयकारों से गूंजा चाकसू
■ चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, राज्य SC आयोग उपा. विकेश खोलिया, पूर्व विधायका प्रमिला कुंडेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन रहे मौजूद■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के चाकसू आगमन पर गुरुवार को यारलीपुरा-बरखेड़ा टोल प्लाजा पर विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अटलजी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की व अटलजी तेरा नाम रहेगा के नारे लगाये...| टोल प्लाजा से ही सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला अस्थि कलश यात्रा के साथ चाकसू कस्बे में पहुंचा, जहां जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्व.अटलजी को पुष्पाजली दी गई|
कस्बे में मानव पीजी कालेज, ओसवाल गैस एजेंसी, कोटखावदा मोड़ सहित कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता आमजन ने कलश पर पुष्पाजली अर्पित की| अस्थि कलश यात्रा को विधानसभा चाकसू क्षेत्र के अन्तिम गांव कोथून तक रवाना किया गया| चाकसू में अस्थि कलश यात्रा लेकर
पहुंचे कोटा सांसद ओम बिड़ला, बीजेपी नेता सतीश पुनिया ने बताया कि आज गुरुवार को कोटा क्षेत्र चंबल नदी में अटलजी की अस्थियां विर्सजन की जाएगी...
इस दौरान स्थानीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के साथ जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, चंदलाई सरपंच शैलेन्द्र सिंह राजावत, सरदार सुरेंद्र सिंह, कोटखावदा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह राजावत, कोथून सरपंच बद्रीनारायण जाट, कौशल गौतम, कोटखावदा मोड़ पर पूर्व विधायका प्रमिला कुंडेरा, पूर्व कृषिमंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा विधि प्रकोष्ठ चाकसू संयोजक एन.एल.शर्मा (एडवोकेट), युवा नेता विनोद राजोरिया, देहात अध्यक्ष राजाराम खींची, भाजपा शहर अध्यक्ष अमित बाहेती, फागी पंस. सदस्य कैलाश नागरवाल, रामधन मोड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष राजेश कुमार कोथून, मानव पीजी कॉलेज पर राज्य एससी आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया के नेतृत्व में कॉलेज स्टूडेंट्स, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आमजन ने स्व.अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

चाकसू मानव पीजी महाविद्यालय द्वारा अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते।