Thursday 21 June 2018

चंदलाई में ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के खिले चेहरे

80 लाख रुपए के ऋण माफ किए  : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा
चाकसू.चंदलाई में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर।
............ 
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| गुरुवार को ग्राम पंचायत चंदलाई सहकारी सेवा समिति प्रांगण में राजस्थान सरकार की फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत शिविर का आयोजन किया गया|
     इस शिविर में 311 किसानों के 79 लाख 72 हजार रुपए के ऋण माफ किए गए है| ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे|
     कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का अन्नदाता रात दिन खेत में मेहनत करके बरसात, गर्मी, सर्दी सभी मौसम में अनाज पैदा करता है| किसान को मजबूत करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री की ओर से ऋण माफी योजना के तहत चंदलाई में 311 लघु व सीमांत किसान सदस्यों के 79 लाख 72 हजार रुपये ऋण माफ किए गए हैं| विधायक बैरवा ने कृषि के क्षेत्र में चलने वाली फसल बीमा योजना और किसान दुर्घटना योजना की जानकारी देते हुए कहा कि किसान को मजबूत करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही| मुख्यमंत्री राजे सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं|
     इस मौके पर जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राज में क्षेत्र का चंहुमुखी विकास हुआ है| किसानों के लिए ऋण माफी योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है| कार्यक्रम में चाकसू विधानसभा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अर्जुन सिंह राजावत, कॉपरेटिव बैंक के व्यवस्थापक पूरनमल शर्मा, समिति अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में किसान वर्ग आमजन मौजूद रहे|

किसानों को सम्बोधित करते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर व मंचासीन अतिथि।

No comments:

Post a Comment