
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू। राष्ट्रीय वंचित लोक मंच की वाल्मीकि महापंचायत प्रकोष्ट चाकसू तहसील अध्यक्ष परमानंद वाल्मीकि के नेतृत्व में सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष अनिता गुर्जर व अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी को अलग-अलग रूप से एक ज्ञापन सौंपकर वाल्मीकि समाज ने शमशान में टीनशेड, एकल पॉइंट, चारदीवारी पर लोहे का लगवाने, शमशान की भूमि को समतल करवाने, जंगली झाड़ियां काटकर साफ-सफाई करवाए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय वाल्मीकि महापंचायत प्रकोष्ट के पदाधिकारियों में प्रहलाद धामाणियां, सुभाष सनगत जाझोटर, विजय (बन्टी) सनगत, विजय नकवाल, धीरज जाझोटर, प्रदीप सनगत, रामअवतार (राहुल) धामाणियां, सिकंदर सनगत, दिनेश डंगोरिया, विजय गोलेच्छा, लखन सनगत समेत वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment