Sunday, 25 February 2018

प्रत्येक बूथ पर भाजयुमों कार्यकर्ता जोड़ेंगे नये सदस्य

चाकसू में 'यूथ चला बूथ कार्यक्रम' के तहत गोपीनाथ मन्दिर में बैठक सम्पन्न
चाकसू में 'यूथ चला बूथ कार्यक्रम' के तहत गोपीनाथ मन्दिर में आयोजित बैठक में मौजूद भाजयुमों कार्यकर्ता।
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में 'यूथ चला बूथ कार्यक्रम' के तहत रविवार को गोपीनाथ मन्दिर में भाजयुमों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नगर व देहात क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर 10-10 नये सदस्य जोड़कर युवाओं की टीम बनाने पर विस्तृत चर्चा करते पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी।
      कार्यक्रम में भाजयुमों शहर अध्यक्ष केबी शर्मा व भाजयुमों देहात अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी को और सक्रिय मजबूती देनी है। इसी के तहत भाजपा की ओर से 'यूथ चला बूथ कार्यक्रम' की सफल किर्यान्वती में पार्टी द्वारा अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर भाजपा के नये सदस्य बनाए जाने पर जोर दिया गया।
       इस अवसर पर कोटखावदा देहात भाजयुमों अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भवानीशंकर सैनी, सुरेश कुमार सिंधी, महेंद्र ढोली, सीताराम सैनी, देहात उपाध्यक्ष गणेश सैनी, सीताराम अकेशपुरा, मुकेश चौपड़ा, बुद्धिप्रकाश, उदित नारायण यादव आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लोकसभा मुख्य सलाहकार संदीप सैनी का चाकसू में भव्य स्वागत

चाकसू में लोकसभा मुख्य सलाहकार (केन्द्रीय राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) संदीप सैनी का माली समाज के लोग स्वागत करते। 
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। कस्बे के फागी मोड़ फूले सर्किल पर रविवार को लोकसभा मुख्य सलाहकार (केन्द्रीय राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) संदीप सैनी का माली-सैनी समाज की ओर माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
      फुले ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सिंह राजकच्छावा ने बताया कि लोकसभा मुख्य सलाहकार संदीप सैनी एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर से झालावाड जा रहे थे। इस दौरान फूले सर्किल पर माली सैनी समाज चाकसू द्वारा संदीप सैनी का भव्य रूप से स्वागत किया गया। वहीं संदीप सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की।
      इस मौके पर माली समाज सामूहिक विकास परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने माली समाज की प्रमुख समस्याओं के बारे में लोकसभा मुख्य सलाहकार को अवगत करवाया व शीघ्र निराकरण करवाने की मांग की। इस मौके पर समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Friday, 23 February 2018

सभी विभागों के साथ रोड़ सेफ्टी हमारी भी जिम्मेदारी : प्ररेणा सिंह

कहा-आज की महामारी माने तो सड़क दुर्घटनाओं में हुई व्यक्ति की मौत चिंता का कारण 
चाकसू में तहसील स्तरीय हेलमेट जागरूक कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक 
सड़क सुरक्षा के बारे में बताते केंद्र समन्वयक प्ररेणा सिंह
चाकसू में तहसील स्तरीय हेलमेट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन।
........... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। यहां अपनत्व फ़्यूचर जॉन एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को तहसील स्तरीय हेलमेट जागरूकता कार्यशाला सेंटर फॉर रोड सेफ्टी, सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय जयपुर तथा सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ परिवहन विभाग की ओर से हुई। कार्यशाला में मौजूूूदा अतिथियों ने विस्तार से बताकर विद्यार्थियों व गणमान्यजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। 
    कार्यशाला में प्रशिक्षण समन्वयक राजनारायण सिंह व केंद्र समन्वयक प्रेरणा सिंह ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्देश्य के साथ सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, विभिन्न पहलुओं को आंकड़े के साथ वीडियो फ़िल्म के माध्यम से बताए। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना एक मानव जनित आपदा है, वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटना एक महामारी का रूप ले चुकी है। इसी के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र संघ ने सभी सदस्य राष्ट्रों व सामाजिक संगठनों से वर्ष 2011 से वर्ष 2020 को सड़क सुरक्षा दशक के रूप में मनाने व इस क्षेत्र में कार्य करने का आव्हान किया है। साथ ही वर्ष 2020 तक इन मौतों में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया है।
    केंद्र समन्वयक प्रेरणा सिंह ने बताया कि हमारे देश में आमतौर पर देखा जाता है कि सड़क उपयोगकर्ताआें यथा वाहन चालक और पैदल चालकों को यातायात नियमों और सुरक्षा उपकरणों की उपयोगिता के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। सड़क पर चलने और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी खुद की भी है। इसका जिम्मेदारी सिर्फ यातायात, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा विभाग ही नहीं है बल्कि हम खुद भी है। इस दौरान जयपुर ट्रेफिक हेड कॉस्टेबल भागीरथ, शिक्षा यातायात कॉस्टेबल भंवरसिंह, तारासिंह, चाकसू थानाधिकारी हरीसिंह नाथावत ने भी यातायात संबंधी जानकारी दी। 
    कार्यक्रम में पार्षद मेहराज खान, समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया, महिपाल सिंह चौहान, भवानी सिंह, बीएम शर्मा, दुर्गाप्रसाद बैरवा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष तुंगा नन्दसिंह कुन्दनपुरा सहित अन्य मौजूद थे। 
अपनत्व फ़्यूचर जॉन एकेडमी स्कूल के निदेशक सुरज्ञान सिंह व  रोड़ सेफ्टी कार्यशाला समन्वयक प्ररेणा सिंह अन्य लोग व स्टाप।

Thursday, 22 February 2018

सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

चाकसू में सरपंच संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सरपंच अपनी मांगों को लेकर सरकार के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपते। 
........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू। पंचायत समिति चाकसू के सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर के नेतृत्व में गुरुवार को सरपंच विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है।
       सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर अन्य सरपंचों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से सरपंचों की लंबित मांगो पर सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं कर रही है। इस पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 22 फरवरी को पंचायतों की तालाबंदी कर चाबियां ग्राम सचिवों को सौंप दी गई। बताया कि 26 तारीख को राज्य भर के सरपंच जयपुर में एकत्र होकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सकारात्मक रुख नहीं मिला तो सभी सरपंच संघ दिल्ली तक पहुंचकर प्रधानमंत्री को मांगों से अवगत करवाकर हस्तक्षेप की मांग रखेंगे।
      सरपंच संघ के सचिव रामफूल बैरवा ने बताया कि गुरुवार को सभी सरपंचों ने संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर की अध्यक्षता बैठक आयोजन के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
छांदल कलां ग्राम पंचायत पर तालाबंदी कर सरपंच कृष्णकुमार बैरवा सरपंच संघ की मांगों का समर्थन करते।

Monday, 5 February 2018

शमशान के सौन्दर्यकरण को लेकर वाल्मीकि समाज ने सौंपा ज्ञापन

चाकसू.राष्ट्रीय वंचित लोक मंच की वाल्मीकि महापंचायत प्रकोष्ट के कार्यकर्ता द्वारा पालिका ईओ को ज्ञापन देते।
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू। राष्ट्रीय वंचित लोक मंच की वाल्मीकि महापंचायत प्रकोष्ट चाकसू तहसील अध्यक्ष परमानंद वाल्मीकि के नेतृत्व में सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष अनिता गुर्जर व अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी को अलग-अलग रूप से एक ज्ञापन सौंपकर वाल्मीकि समाज ने शमशान में टीनशेड, एकल पॉइंट, चारदीवारी पर लोहे का लगवाने, शमशान की भूमि को समतल करवाने, जंगली झाड़ियां काटकर साफ-सफाई करवाए जाने की मांग की।
     ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय वाल्मीकि महापंचायत प्रकोष्ट के पदाधिकारियों में प्रहलाद धामाणियां, सुभाष सनगत जाझोटर, विजय (बन्टी) सनगत, विजय नकवाल, धीरज जाझोटर, प्रदीप सनगत, रामअवतार (राहुल) धामाणियां, सिकंदर सनगत, दिनेश डंगोरिया, विजय गोलेच्छा, लखन सनगत समेत वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।