Sunday 19 February 2017

घर में फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं चला पता

चाकसू में मृतक के पंचनामे की कार्रवाई के दौरान उपस्थित परिजन।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/जयपुर # : इंसान को जिंदगी जीने के लिए हौसला चाहिए, लेकिन लोग अब हौसला हारने लगे है, यही वजह है कि उन्हें जीने से ज्यादा मरना आसान लगता है.., लोग सहज ही घर-परिवार बीबी बच्चों की परवाह किए बगैर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते है? एक सरकारी आंकडे की माने तो हर चार मिनिट में एक व्यक्ति अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है? प्रदेश में इन दिनों आत्महत्या के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है, कारण भले कुछ ही रहा हो! ऐसा ही ताज़ा मामला...
      जयपुर जिले के चाकसू थाना इलाका ग्राम टूटोली निवासी 31 वर्षीय शादीशुदा दो बच्चो का पिता ने अज्ञात कारणो के चलते घर में पंखे पर कपड़े का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली... मृतक मांगीलाल पुत्र हनुमान धानका के शव को चाकसू थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुद कर दिया। वहीं जाँच अधिकारी हरिसिंह के अनुसार मर्ग दर्जकर पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
      इधर मृतक के परिजनो के अनुसार आत्महत्या के कारणों का कोई पता नही होना पाया जा रहा है मृतक अपने परिवार के साथ ग्राम टुटोली मे रहता था। जो शारीरिक तौर पर फिट था। घटना बीती शनिवार रात की है। रविवार सुबह परिजनों ने फंदे पर झूले मृतक का शव नीचे उतारा और पुलिस को इतला की। जिस पर पुलिस ने मौका पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। 

Wednesday 15 February 2017

सीताराम गुर्जर (चौसला) बने कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री, कार्यकर्ताओं में ख़ुशी

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक महेंद्र जोशी ने राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी रामजीलाल की अनुशंषा पर कांग्रेस सेवादल प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर विस्तार किया।
      प्रदेश मुख्य संगठक राकेश पारीक ने कार्यकारिणी सूची जारी करते बताया कि चाकसू के चौसला निवासी सीताराम गुर्जर (डायरेक्टर पंचायत समिति) को कांग्रेस सेवादल में प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया हैं।
      इधर, उनकी नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। शुभचिंतकों ने नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री का स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की। मिठाई बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

Tuesday 14 February 2017

Monday 13 February 2017

कांग्रेस का एक दिवसीय सांकेतिक धरना : कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत की मांग तेज, चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाएं बढ़े...

धरना स्थल पर ही उपखण्ड अधिकारी व चिकित्सा प्रभारी को बुलाकर दिया ज्ञापन
धरने को सम्बोधित करते पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/कोटखावदा। राज्य सरकार भले हीं गरीबों की हितैषी बनने का दावा करती हो... लेकिन चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाएं और कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत का दायरा नहीं बढ़ने से गरीब वर्ग को इसका लाभ नहीं मिल रहा है..!
      ये कहना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं वक्ता वेदप्रकाश सोलंकी का! वसुंधरा सरकार पर हमला बोलते हुए
सोलंकी ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास लय में विकास को लेकर बीजेपी को वोट किया, आज उन्हीं विकास के मुद्दों को सरकार भूला रही है।
       इसको लेकर कांग्रेसियों द्वारा कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत की मांग जोर पकड़े लगी है। वहीं इधर, कस्बे में चाकसू सेटेलाइट अस्पताल की सेवाओं के विस्तार के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है..! सोमवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में चाकसू अस्पताल मुख्यालय के बाहर ब्लॉक-युकां संयुक्त रूप से सैंकड़ों कांग्रेसियों ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया...
       कांग्रेसियों की मांग है कि चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाए, वहीं कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत करवाने पर जोर है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पूर्वर्ती अशोक गहलोत सरकार में जनता को कई सौगाते मिली, गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल में कोटखावदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने की घोषणा की गई, लेकिन सरकार बदलने के साथ ही कोटखावदा में सामुदायिक केंद्र नहीं खुल सका। निशुल्क दवा, जाँच योजना, मनरेगा में गरीब को रोजगार, विधवा व बुजुर्ग पेंशन, राशन, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लैपटॉप आदि अनेक बड़ी सौगाते थी। लेकिन सत्तारूढ़ वसुंधरा सरकार ने कुछ अच्छा काम न कर केवल कांग्रेस की योजनाओं को बन्द कर जनता के साथ कुठारघात करने का काम किया... जिसका जनता को जवाब देना होगा।
      गौरतलब है कि पिछले वितीय बजट सत्र में चाकसू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सेटेलाइट में क्रमोन्नत की घोषणा तो करदी, लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी राज्य सरकार ने सुविधाओं का दायरा नही बढ़ाया..? उधर, कोटखावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलने की मांग आज भी अधूरी हैं। इसी को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में एक दिन का सांकेतिक धरना देकर सत्तारूढ़ प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के बाद भी उसको सही अमल में नहीं लाना यह सरकार की विफलता ही है, जिसे कांग्रेस ने जनता के बीच उजागर करने का प्रयास किया। वही धरने स्थल पर ही उपखंड अधिकारी रणजीत सिहं व चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुनेश जैन को मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस ने कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत तथा चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी...
      इस अवसर पर सोलंकी ने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में फर्क हैं। एक साल पहले बजट में क्रमोन्नत किये गये चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में डाक्टरों के पद, दवाइयां सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाना तो दूर, बल्कि यहा से 4 डॉक्टर और हटा लिए, जिससें मरीजों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा हैं। यहां गरीबों को महंगी दर पर निजी चिकित्सा केंद्रों या जयपुर जाकर ईलाज करवाना पड़ता हैं। जिसमें अनावश्यक समय व धन की बर्बादी होती है।
      धरने का नेतृत्व करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा है... इस दौरान धरने में अनेक वक्ताओं ने भी सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की रीतिनीति पर जमकर भत्र्सना की... और कहा कि इस राज में कोई वर्ग सुखी नही है, केंद्र सरकार ने नोटबन्दी कर हर वर्ग के साथ कुठारघात किया हैं। आज प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार के होते हुए भी राजस्थान की जनता दु:खी है, हर वर्ग में त्राहि-त्राहि मची हुई, विकास के नाम पर कुछ नही हो रहा। वहीं पीएम मोदी सरकार के नोटबन्दी का असर गरीबों व किसान तबके पर पड़ा है। गहलोत सरकार में ही जो कार्य हुए थे, उसके बाद से राजस्थान में विकास शून्य है। ग्राम दाबच से रुपाहेड़ी कलां तक की सडक के बजट को 129 करोड़ से कम करके 80 करोड़ रू.कर दिया। किसानों को बिजली नही मिल रही है, जो मिल रही है वो भी महंगी दर। कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब प्रदेश में कांग्रेस की लहर शुरू हो गयी हैं।
      इस सांकेतिक धरने को नगर पालिका अध्यक्ष अनीता गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना, पूर्व अध्यक्ष शहजाद खान नागौरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्ण मीणा, पार्षद कविता गुर्जर, रामरतन शर्मा, गिर्राज सैनी, युकां प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, वि.सभा क्षेत्र युकां अध्यक्ष डालूराम मीना, सीताराम मंडावरिया, सीताराम पारीक, सत्यप्रकाश जेमन, लालाराम धाकड़, रवि गौतम (निमोडिया) नगर युकां अध्यक्ष पिंटू सैनी, इरफ़ान खत्री, युवा नेता करण सिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, आसिफ पठान, समीम भाई नागौरी, अहसान खान नागौरी, जगदीश बडगुर्जर, जोहरीलाल कोटखावदा, रमेश मीना (राडोली), पूर्व सरपंच सोराम सैनी, गोरधन मीना, अलीशेर, बबलू खान, रामरतन सैनी, हीरालाल चन्देल, पंकज सांवरिया, पवन सिर्रा, रजत कुमार, सुरेश सैनी (कोटखावदा), इंद्रकुमार बड़गुर्जर सहित कई कांग्रेस के वक्ताओं ने भाजपा की सरकार जमकर आलोचना की...
धरने में चाकसू व कोटखावदा से सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
      एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते कांग्रेसी

Saturday 11 February 2017

सामाजिक जागृति को लेकर जाट समाज की महापंचायत आज, कोथून गांव में जुटेंगे हजारों पंच-पटेल

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। यहा कोथून ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में रविवार को जाट समाज बन्धुओं की महापंचायत जुटेगी। जिसमें समाज के हजारों पंच-पटेल, कार्यकर्ता एक जाजम पर एकत्र होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग ने का संकल्प लेंगे। वहीं समाज में नवाचार जनचेतना और समाज को प्रगतिशील दिशा में अग्रसर करने पर जोर दिया जाएगा।
      जाट समाज बन्धु मदन कोथूनिया ने बताया कि इस सामाजिक महापंचायत जागृति सभा में स्थानीय समाज बन्धु ही नहीं अपितु राजस्थान के विभिन्न जाट बाहुल्य क्षेत्रों से समाज के पंच-पटेल, कार्यकर्ता उपस्थित रहकर समाज में एकजुटता का संदेश देंगे। वहीं समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयां त्यागने का निर्णय लेते एक शुर में समाज का समर्थन करेंगे। बैटा-बेटी में भेदभाव खत्म करने, उनकी शिक्षा पर जोर देते खर्चीली शादी-ब्याह, जड़ूला-जामणा, नुक्ता प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयां खत्म करने तथा नशा मुक्त गांव व समाज पर जोर होगा।

Friday 10 February 2017

Exclusive_राजमार्ग-12 पर दुर्घटना, हादसे में एक महिला शिक्षिका की मौत, तीन अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार करवाया

हादसा- ट्रक की टक्कर के बाद डिवाइडर कूदी कार, दो बाइकें सामने से टकराई 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग-12 चाकसू बाइपास पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया..!
       पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला शिक्षिका इंद्रा कुमावत (40) पत्नी स्व.भागचन्द निवासी सांगानेर की मौत हो गई, जोकि की चाकसू के धर्मपुरी गांव स्थित राजकीय विद्यालय में कार्यरत थी, जबकि तीन अन्य घायलों में शिक्षक लल्लूलाल योगी (55) जो परमानंदपुरा गांव में कार्यरत है तथा दूसरी बाइक पर पांचूराम (55), व उसकी पत्नी शांतिदेवी (50) रैगरों का मौहल्ला शिवदासपुरा निवासी जो चाकसू की छाँदेल नर्सरी में कार्य करते है... जिनका का जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया..!
      प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, टोंक से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मारी दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर छलांग कर रोंग साइड चली गई। इस दौरान सामने से आई दो बाइकें कार की चपेट में आ गई, घटना के बाद कार-दोनों बाइकें हाइवे किनारे खाई में चली गई... हादसे में बाइक सवार एक शिक्षिका इंद्रा कुमावत की मृत्यु हो गई, 3 जनों को गंभीर चोंटे आई है।
      जिन्हें टोल की तथा 108 चाकसू एम्बुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान इंद्रा कुमावत की मृत्यु हो गई।
      चाकसू थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर हरिसिंह के अनुसार घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है, वहीं मामले की तफ्तीश में जुट गई। दूसरी तरफ मृतका इंद्रा कुमावत का चाकसू स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस हादसे में कार चालक को चोंट नही, कार चालक मुरारीलाल जैन सवाई माधोपुर निवासी बताया जा रहा है। 

चाकसू में शिक्षकों की कमी, कैसे हो पढ़ाई, विद्यालय पर अभिभावक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

चाकसू ग्राम बाढ़ महावतान की राउप्रावि.पर प्रदर्शन करते ग्रामीण अभिभावक।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/जयपुर। सरकार जहां एक ओर सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर जोर देकर शिक्षा के क्षेत्र अनेक योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर जयपुर जिले के चाकसू ग्राम बाढ़ महावतान की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हालात कुछ चौकाने वाले है..!
      जानकारी के मुताबिक सन-1968 में स्थापित इस उच्च प्राथमिक विद्यालय में 140 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, नामांकन की दृष्टि से यह पंचायत क्षेत्र का दूसरा विद्यालय हैं। लेकिन लम्बे समय से शिक्षकों कमी के चलते विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था चौपट होती जा रही। इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का विद्यालय पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला..!
ग्रामीण अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में पहले ही शिक्षकों की कमी है, इसके चलते यहां कार्यरत अध्यापिका पूनम मिश्रा ने जब से विद्यालय ज्वाइन किया, तब से ही अधिकतर अनुपस्थित रहती है...
      यहां विद्यालय में कार्यवाहक संस्था प्रधान सीमा यादव के अनुसार विद्यालय में आठ पद स्वीकृत है जिसमे 4 में से 2 ही शिक्षक नियमित ड्यूटी पर तैनात रहते है, इसके अलावा एक शिक्षक विद्यालय के अन्य कार्यों में व्यस्त रहता है। वहीं
शिक्षिका पूनम मिश्रा अधिकांशत: अवकाश पर रहती है। स्टाफ अटेंडेंस रजिस्टर में दर्ज (एल) शिक्षिका के लम्बे समय से विद्यालय नही आने को अंकित करता है। दूसरी ओर विद्यालय संस्था प्रधान का पद रिक्त चल रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर विद्यालय पर प्रदर्शन किया।
      स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) अध्यक्ष शंकरलाल बैरवा, ग्रामीण अभिभावक छोटूलाल चन्दवाड़ा, अनुपचन्द, गिर्राज मुंसी, प्रभुलाल, भगवती लाल, गोपाल, राजेश कुमार समेत अन्य ने बताया कि इस समय परीक्षाएं बच्चों के सिर पर है, लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई चौपट हो रही है...
      कई बार विभागीय उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन विद्यालय व्यवस्थाओं में सुधारात्मक बदलाव नजर नही आया। जिससे ग्रामीण अभिभावक, छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। इस विद्यालय में सबसे बड़ा नामांकन 140 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है, लेकिन जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नही दे रहे।
      चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा को भी विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अवगत कराया गया, पर कब सुनवाई होगी ग्रामीण इस विश्वास पर बैठे है। नही तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में ही है।



विधायक बैरवा ने पंचायत केम्प में सुनी समस्याएं, किसानों ने भेंट किया फूलगोभी का फूल

नव गठित ग्राम पंचायत बल्लूपूरा में विधायक लक्ष्मीनारायण को 11 किलों फूलगोभी का फूल भेंट करते किसान।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा शुक्रवार को क्षेत्र दौरे पर रहे..! नव गठित ग्राम पंचायत बल्लूपूरा व ग्राम पंचायत बरखेड़ा मे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में पहुंचे।
     इस दौरान विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार शिविरों के माध्यम से पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करना चाहती है, उन्होंने ग्रामीणों से जन कल्याणकारी शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक बैरवा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर हीं उनकी कई समस्याओं के निस्तारण कराए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहां कि त्वरित रूप से ग्रामीणों को शिविर का लाभ दे, इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरते, उन्होंने ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता लिया...
     इस अवसर पर बल्लुपुरा के किसान लोगों द्वारा खेत में उपजी 11 किलों की फूलगोभी का फूल विधायक को भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी ने निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के मामलों का निस्तारण किया तथा आवेदन लिए। बल्लुपुरा शिविर की अध्यक्षता सरपंच रामफूल बैरवा ने की। शिविर में 43 आधार कार्ड, 13 भामाशाह, 3 पाईप लाईन सब्सिडी आवेदन, 2 नामन्तकरण, 2 वारिस प्रमाण पत्र, 1 घरेलू कनेक्शन आवेदन, 70 श्रमिक कार्ड आवेदन, 13 श्रमिक कार्ड वितरण, 10 पेंशन आवेदन प्राप्त हुए।
     शिविर में बल्लुपुरा उप सरपंच इंद्रा देवी, वार्ड पंच हरिशंकर गौतम, पंचायत समिति सदस्य बीना देवी, सचिव बद्री नारायण जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Thursday 9 February 2017

चाकसू में सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लोहे की अलमारी खुली जगह में मिली

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। जयपुर जिले के चाकसू थाना क्षेत्र की वार्ड नं-15 स्थित इछेश्वर कॉलोनी निवासी गिर्राज शर्मा के मकान को सुना पाकर बीत रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ किया..!
      अज्ञात चोर मकान की मैन गेट की कुंदी तोड़ कर अंदर घुसकर कमरे में अलमारी से चांदी के आभूषण, सिक्के सहित अन्य सामान लेकर पर फरार हो गए। घर की एक अलमारी दूर खुले स्थान पर पड़ी मिली, जिसे तोड़ कर उसमें चांदी के आभूषण 10 चांदी पायजेब, चांदी के सिक्के सहित कीमती सामान उडा ले गए...
      पीड़ित गिर्राज शर्मा के अनुसार उनका परिवार रात्रि में जयपुर किसी काम से गए थे, स्वयं पेट्रोल पंप पर रात्रि ड्यूटी पर था। इसका मौका पाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
      ज्ञात हुआ वारदात के दौरान चोरों द्वारा आसपास के कुछ मकानों में बाहर से कुंदी लगा दी, अल सुबह लोगों की नींद खुली और वे जैसे- तसे कर घर से बाहर आए तो घटना की जानकारी का पता चला।
      पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, बाबूलाल डोबला, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश प्रजापति, दामोदर शर्मा समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की चोरी की वारदात पहले भी आसपास के मकानों में हो चुकी है, जिसको लेकर लोगों ने पुलिस की रात्रि गस्त व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी तरफ चाकसू थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जाँच शुरू करदी है। 

अतुल्य राजस्थान @ ई-पेपर_8 Feb.2017

अख़बार पढ़ने के लिए 

यहां क्लिक करें-♀ 


निमोडिया की बेटी ने किया नाम रोशन

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू तहसील के ग्राम निमोडिया की खुशबू गौतम को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया हैं!
     बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज सेवी एवं खुशबू के भाई रवि गौतम ने बताया कि खुशबू को यह पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सेकंडरी परीक्षा 2016 के कला संकाय में नियमित पढ़ाई करते हुए 77% अंक प्राप्त करने पर मिला है।
     खुशबू गौतम-गीता बजाज बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की विद्यार्थी थी।

Sunday 5 February 2017

ग्राम मंडालिया मैदा में घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख,

नही पहुची समय पर दमकल, पुलिस 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू इलाके के ग्राम मंडालिया मैदा गांव में सोमवार की सुबह किसान हरिनारायण गुर्जर के घर में भीषण आग लग गई, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया... कच्चे-पक्के घर में चूल्हे पर खाना पकाते समय चिंगारी उछठने से आग लगी..!
     पूर्व वार्ड पंच कैलाश गुर्जर ने बताया कि आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी, कि ग्रामीण काबू पाने में असमर्थ थे। देखते-देखते घर का सारा सामान आगजनी में जल चुका था। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया... सूचना के बावजूद भी घण्टेभर तक दमकल, न पुलिस मौके पर पहुंच पाई, पुरे मामले को देखते प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में गहरा आकोश नजर आया...
     अंततः काफी देर बाद चाकसू से दमकल-पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लिया गया।

कोटखावदा क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा 'मां-बाड़ी केंद्रों' का लोकार्पण

         मंचासीन अतिथि एवं लोकार्पण का दृश्य।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। जनजाति विकास मद से स्वच्छ परियोजना की देखरेख में राज्य सरकार की टाडा-माडा सरीखी महत्वकांक्षी योजना में प्राथमिक शिक्षा 'मां-बाड़ी' केंद्रों का लोकार्पण किया गया..! रविवार को कोटखावदा इलाके की ग्राम पंचायत खेड़ारानिवास व रामचंद्रपुरा में राजस्थान जनजाति आयोग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) जितेंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में यहां 5-5 लाख रु. लागत से नवनिर्मित दो प्राथमिक शिक्षा 'माँ-बाड़ी' केंद्रों का फीता काटकर समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया।
    इसके बाद आयोजित समारोह में एसटी आयोग उपाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने ग्रामीणों से बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए मां-बाड़ी केंद्र में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित किया और सरकार की जन महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे। इसके लिए सरकार दूर दराज ढाणियों में माँ-बाड़ी केंद्र खोल रही हैं।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चाकसू पंचायत समिति प्रधान पिंकी मीणा ने बताया कि गांव में खोले गए माँ-बाड़ी केंद्र से बच्चों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते कहां कि बालिका शिक्षा से ही परिवार का विकास संभव है। लड़की दो परिवारों को शिक्षित करती है। माडा योजना परियोजना अधिकारी ओपी मीणा ने बताया कि यह एक अनूठी योजना सन- 2013 में शुरू की गई थी। इन माँ-बाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्यपुस्तक से लेकर खाना कपड़े निशुल्क दिए जाते है।
    इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीणा, पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री सीताराम नेनिवाल, पूर्व लालसोट प्रधान फैलीराम मीणा, जिला देहात एसटी विभाग जिलाध्यक्ष रमेश मीणा, भाजपा महामंत्री श्रवणलाल गुर्जर, रामनिवास मीणा ने भी विचार रखे। मंच संचालन ब्लॉक कोर्डिनेटर बाबूलाल सुसावत व मूलचंद मीणा ने किया।


सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से काम करें पत्रकार : आर.एन.सांवरिया

राज.श्रमजीवी पत्रकार संघ चाकसू शाखा की बैठक सम्पन्न 
                       बैठक में उपस्थित पत्रकार
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। यहां नीलकंठ हनुमान महादेव मन्दिर परिसर में रविवार को राज.श्रमजीवी पत्रकार संघ शाखा चाकसू उपखंड के सदस्य पत्रकार बन्धुओं की बैठक चाकसू अध्यक्ष आर.एन सावरियां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई..!
     बैठक में अध्यक्ष आर.एन.सांवरिया ने कहा कि परस्पर संवाद एवं समन्वय बनाए रखने के साथ सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से पत्रकार साथी काम करें। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के संगठनात्मक ढांचे के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया।
     संघ महासचिव मुकेश के सिर्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाकसू एवं कोटखावदा तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने संगठन की एकता, पत्रकारिता धर्म के प्रति न्याय एवं परस्पर समन्वय रखते हुये एक-दूजे की मदद का संकल्प लिया। साथ ही बैठक में प्रशासन से समुचित तालमेल रखते हुये क्षेत्र की समस्याओं को सामने लाते हुये उनके निराकरण करवाने मे अहम भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया। नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाने, पत्रकारों की सदस्यता का नवीनीकरण करवाने, पत्रकारों के लिए परिचय पत्र तैयार करवाने, मासिक बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
    इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक ओमशंकर गोस्वामी, शहर उपाध्यक्ष आमीन खान, ग्रामीण उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद शर्मा, मीडिया जर्नलिस्ट मुकुट बिहारी शर्मा, पंकज शर्मा, फकरुद्दीन खान, बाबूलाल सैनी, मोनू खण्डेलवाल, कैलाश गुर्जर, रामनरेश शर्मा, आर.पी. बैरवा, कोटखावदा तह. क्षेत्र से बजरंगलाल शर्मा, विनोद नेनिवाल सहित प्रिंट एण्ड इलेक्ट्रोनिक मीडिया पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।


Saturday 4 February 2017

कोटखावदा इलाके के कोहल्या गांव की घटना, डम्पर की टक्कर से महिला मजदूर की मौत

          घटना स्थल पर जमा भीड़ व मौके पर पुलिस।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। कोटखावदा थाना इलाके के कोहल्या गांव में शनिवार सुबह एक डम्पर की टक्कर से महिला मजदूर की मौत हो गई। इसमे चालक की लापरवाही सामने आ रही है..! प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, चालक डम्पर को बेक कर रहा था, की पीछे से सड़क निर्माण कार्य के दौरान महिला मजदूर चपेट में आकर नीचे दब गई, जिसे उसने मौके पर दम तोड़ दिया... कोटखावदा थाना पुलिस के मुताबिक मृतका रेखा केवट 23 साल पत्नी हरसाराम निवासी मध्यप्रदेश जिला रामगढ़ गांव उगरास की रहने वाली थी।
     थाना प्रभारी कन्हैयालाल छाबड़ी ने बताया कि यह महिला सड़क निर्माण में मजदूरी का काम रही थी। यहां स्टेट हाइवे-2 का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतका का चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। दूसरी तरफ मामला दर्ज कर जाँच तफ्तीश शुरू करदी तथा घटनास्थल से डम्पर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से चालक फरार है। यह सड़क निर्माण में मैटेरियल डालने के कार्य में लगा था। जिसकी तलाश जारी है।


मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत की सहमति से विधानसभा क्षेत्र चाकसू मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई..!
      विधानसभा प्रभारी एवं जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें चाकसू शहर मण्डल अध्यक्ष अमित बाहेती, देहात मण्डल अध्यक्ष राजाराम खींची, कोटखावदा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, माधोराजपुरा मण्डल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा तथा रेनवाल में कैलाश जैन को मण्डल क्षेत्राध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
      इनकी नियुक्ति के बाद भाजपा पार्टी स्थानीय कुनबे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्षों को बधाई देकर मिठाईयां बांटी। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया हैं।

Friday 3 February 2017

चाकसू एसीपी राजेंद्र सिंह का तबादला, वीरसिंह शेखावत ने संभाला कार्यभार

■अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू एसीपी राजेन्द्र सिंह का तबादला पुलिस महानिदेशक ने कर दिया हैं, अब उनकी जगह वीरसिंह शेखावत को चाकसू एसीपी के पद पर लगाया गया हैं। इसके बाद वीरसिंह शेखावत ने कार्यभार संभाल लिया हैं।
      गौरतलब है कि चाकसू को राहत के लिए यहां पर पिछले कुछ सालों से एसीपी की सौगात मिली थी, लेकिन इनका कार्यालय चाकसू ना होकर बीलवा में खुला हुआ है, जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने चाकसू कस्बा मुख्यालय पर ही एसीपी कार्यालय होने की मांग रखी।

कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, मौके पर समाधान

चाकसू के करेड़ा खुर्द में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू की ग्राम पंचायत करेड़ा खुर्द में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्रामीणों की कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।
      जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का निपटारा किया। वहीं सम्बधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा- त्वरित समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत देवे, इनमें जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बालकृष्ण तिवाड़ी, तहसीलदार अनिल चौधरी, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।